भुंतर के कचरे को लेकर घमासान

By: May 26th, 2019 12:10 am

ट्रक आपरेटर यूनियन ने कचरे को लेकर नगर पंचायत को घेरा,जल्द से जल्द हो कचरे का प्रावधान

भुंतर—जिला कुल्लू के भुंतर मे कचरे को लेकर फिर से घमासान आरंभ होने वाला है। शहर में विभिन्न स्थानों पर पसर रही गंदगी को लेकर स्थानीय ट्रक आपरेटरों ने नगर पंचायत के खिलाफ  मोर्चा खोला है। आपरेटरों ने नगर पंचायत पर आरोप लगाए हैं कि नगर पंचायत कचरे को ठिकाने लगाने में सुस्ती अपना रहा है और यह शहरवासियों की सेहत पर खतरा बनने की तैयारी में है। ट्रक यूनियन के नुमाइंदों ने नंगर पंचायत को चेताया है कि अगर जल्द से जल्द कचरे को ठिकाने लगाने का स्थायी प्रावधान नहीं किया गया तो नगर पंचायत का ही घेराव किया जा सकता है और प्रशासन को भी घेरा जाएगा। भुंतर के ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान रोशन लाल ठाकुर ने यहां मीडिया जारी बयान में कहा कि भुंतर के ट्रक यूनियन के साथ लगते इलाकों के अलावा अन्य स्थानों पर कचरे के ढेर लग रहे हैं लेकिन नगर पंचायत इसे सही तरीके से नहीं उठा रहा है। बता दें कि मौहल के कचरा सयंत्र के बंद होने के बाद भुंतर और कुल्लू कचरे के लिए नए ठिकाने को लेकर तरस रहा है। लाख कोशिशों के बाबजूद नया ठिकाना अभी तक नसीब नहीं हुआ है और अस्थयी तौर पर कचरे का प्रबंधन चल रहा है। नगर पंचायत और प्रशासन ने कुछ स्थानों का चयन भी इसके लिए किया था लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है। लिहाजा, ऐसे मंे शहर के कई संगठन भी अब आग बबूला होने लगे हैं। इनके अनुसार रात को कचरे को जलाया जा रहा है तो कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगाए जा रहे हैं जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ है। उनके अनुसार इस बारे में पहले भी कई बार नगर पंचायत को गुहार लगाई गई है लेकिन अभी तक भी स्थाई तौर पर समाधान नहीं निकाला जा रहा है। उन्होने चेतावनी दी है कि अगर इन स्थानों पर अगर अभी भी सफाई नहीं की गई और कचरे को नहीं उठाया गया तो नगर पंचायत का घेराव किया जाएगा। उधर, भुंतर के नगर पंचायत के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर के अनुसार भुंतर के कचरे को स्थाई तौर पर ठिकाने लगाने के लिए नए संयत्र को लेकर प्रक्रिया चल रही है और फिलहाल अस्थायी तौर पर कचरे को हटा कर कुछ स्थानों पर रखा जा रहा है। उनके अनुसार जिन स्थानों पर कचरा पड़ा है उसे उठाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App