भुंतर बाजार जल्द वन-वे

By: May 28th, 2019 12:05 am

भुंतर—जिला कुल्लू के भुंतर में पर्यटन व कृषि-बागबानी सीजन के आगाज के बीच यातायात प्लान बदलने वाला है। भुंतर बाजार में अब वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का फैसला पुलिस ने लिया है जिससे जाम के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी न हो। सोमवार को भुंतर थाना में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मंे भुंतर की यातायात व्यवस्था के साथ अन्य मसलों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विकास कुमार ने की तो यातायात प्रभारी बृज लाल के साथ नगर पंचायत, टैक्सी यूनियन, ट्रक युनियन, जीप यूनियन और संगठनों के नुमाइंदों ने इसमें भाग लिया। इस दौरान भुंतर शहर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का फैसला लिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करेगी । बैठक में नशेडि़यों व नशे के बढ़ते कारोबार पर भी गंभीर चिंता प्रकट की गई। थाना प्रभारी ने समाज के हर वर्ग से पुलिस को सहयोग का आह्वान किया। नशेडि़यों के खिलाफ  कार्रवाई करने के लिए योजना बनाई गई है। उन्होंने आग्रह कि नशेड़ी कहीं नजर आते हैं तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। नशे के कारोबार को रोकने के लिए पकड़ी गई खेप के मामले में गवाही देने में पुलिस का साथ देने में आ रही समस्या से भी उन्होंने अवगत करवाया जिसके कारण नशा कारोबारी बच रहे हैं। कुल्लू-भुंतर आने-जाने वाली खासतौर पर छोटी बसों को हर कहीं सड़क में बड़ी देर तक खड़े रखने व उससे लगने वाले जाम की समस्या पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर नगर पंचायत भुंतर की उपाध्यक्ष नीना राणा सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी विचार रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App