भोरंज में शॉर्ट सर्किट से जले गेहूं के 50 ठेले

भोरंज —उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत खरबाड़ के गांव कैंजवीं में बिजली की तारों में शॉट सर्किट होने से गेहूं की 50 ठेेले आग की भेंट चढ़ गए। घटना में परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। विमला देवी निवासी कैंजवीं ने सोमवार को गेहूं के 50 ठेले बिजली के खंभे के नीचे थ्रैसिंग करने के लिए रखे थे। इसी दौरान बिजली की तारों के बीच शॉट सर्किट के कारण गेंहू के ठेलों में आग लग गई। इससे विमला देवी को काफी नुकसान हुआ है। पंचायत के प्रधान मदन कौशल ने कहा कि विमला देवी के गेहूं के 50 ठेले आग लगने से राख हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार की सहायता करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। प्रधान ने कहा कि इसके बारे में पटवारी को अवगत करवा दिया गया है।