मंजरी गार्डन से रावी पर बने पुल

By: May 14th, 2019 12:10 am

चंबा—हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद की चंबा इकाई की बैठक का आयोजन सोमवार को मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमोत्कर्ष के प्रधान वाईके पुरी ने की। बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की गई। बैठक में वक्ताओं ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए न्यू बस अड्डा परिसर से आगे मंजरी गार्डन से रावी पर पुल का निर्माण कर मैहला तक वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की बात कही। वक्ताओं का तर्क था कि इस वैकल्पिक मार्ग के निर्माण से जहां शहर की ट्रैफिक समस्या का हल होगा वहीं रावी के दूसरे छोर पर बसे गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। वक्ताओं ने बालू पुल के पास हेलिपैड के नीचे ब्लैक स्पाट पर बरसात के दिनों में पत्थर गिरते रहते हैं, जिस कारण अब तक कई राहगीर घायल भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्लैक स्पाट को दुरुस्त करने के लिए एनएच के डंगे लगाकर चौड़ा करने के साथ ही पहाड़ी पर सीमेंट की स्प्रे कर समस्या का स्थायी हल मांगा। इसके साथ ही परिवहन निगम की लोकल तथा मुद्रिका सेवा को सुचारू रूप से चलाने की बात भी कही। सदस्यों ने रोष प्रकट किया कि वर्तमान में यह बस सेवाएं सही ढंग से न चलाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में हिमोत्कर्ष के पदाधिकारी कविता बिजलवान, बुधिया राम, सुरिंद्र विज, हरीश शर्मा व राजेंद्र शेखड़ी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App