मंडी-चंबा-शिमला की शानदार जीत

By: May 15th, 2019 12:02 am

ऊना के मैदानों में अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान रोचक मुकाबले

ऊना -इंदिरा स्टेडियम ऊना के क्रिकेट मैदान, पेखूबेला और पीसीपीए संतोषगढ़ में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच के निर्णायक दिन मंडी, चंबा व शिमला ने शानदार जीत दर्ज की है। इंदिरा स्टेडियम में शिमला की टीम ने कुल्लू को मात देकर छह अंक हासिल किए हैं। मैच में कुल्लू की टीम द्वारा पहली पारी में 293 रन बनाने के बाद शिमला ने 264 रन बनाए थे। दूसरी पारी में कुल्लू की टीम मात्र 96 रन पर ढेर हो गई।  शिमला ने दूसरी पारी में अंतिम दिन के खेल को समाप्त करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। मैच में शिमला ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, पीसीपीए संतोषगढ़ पहले मैच में चंबा व लाहुल-स्पीति के बीच तीसरे दिन की भिड़ंत चंबा की जीत के साथ समाप्त हुई। मैच में लाहुल ने दूसरी पारी में सभी विकेट गंवा 70.2 ओवर में 246 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंबा टीम ने निर्णायक दिन में नौ ओवर खेले, जिसमें टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 48 रन जोड़े। चंबा ने आठ विकेट से लाहुल को हराया। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला मैदान पर कांगड़ा व मंडी के मैच के तीसरे दिन मंगलवार को मंडी की टीम अपने पिछले रोज के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरी पारी में टीम ने 95 रन बनाए और पूरी टीम ढेर हो गई। इस प्रकार मंडी द्वारा दोनों पारियों के आधार पर कांगड़ा को 56 ओवर में 218 रन का जीत के लिए लक्ष्य मिला। जीत के लिए खेलने उतरी कांगड़ा की टीम 193 रन पर सिमट गई। इस प्रकार मंडी की टीम ने रोमांचक मैच में कांगड़ा को 24 रन से हरा दिया। जीत के बलबूते मंडी को छह अंक मिले। 

हमीरपुर-ऊना मुकाबला ड्रॉ

नादौन। नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय अंडर-19 प्रतियोगिता के दौरान हमीरपुर व ऊना के मध्य मुकाबला बराबरी पर छूटा। ऊना ने पहली पारी में 344 रन बनाए थे, जबकि हमीरपुर ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे। ऊना ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 82.2 ओवर में पांच विकेट पर 337 रन बनाए, जिसमें ऊना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमनप्रीत ने शानदार 118 रन, हनी ने 58, दीप ने 52, पूर्व राज ने 38 तथा राघव ने 32 रन का योगदान दिया। हमीरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मृदुल व दिव्यांश ने दो-दो तथा अतुल ने एक विकेट झटका। इसके बाद मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App