मंडी ने जीती मार्चपास्ट की ट्राफी

मंडी—आईटीआई मंडी में मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 29वीं राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता (महिला वर्ग) शुरू हुई। इसका शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया। उन्होंने खेलकूद के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इस स्पर्धा के दौरान अगर किसी शासकीय सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए पूरी मदद करने का भी आश्वासन दिया। आईटीआई के राज्य खेल अध्यक्ष पीएन आजाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लाहुल स्पीति को छोड़ प्रदेश के 11 जिलों के 399 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आयोजित मार्च पास्ट में मंडी जिला ने पहला, कुल्लू ने दूसरा व किन्नौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि ने उन्हें ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन का पहला मैच सोलन व कांगड़ा के बीच हुआ। इसमें कांगड़ा ने जीत हासिल की । इसके बाद चंबा और ऊना के बीच हुए मुकाबले में ऊना की टीम विजेता रही। इसके अलावा बिलासपुर को हराकर सिरमौर और कांगड़ा को पराजित कर मंडी की टीम ने अगले राउंड में प्रवेश किया। मंडी सेमीफाइनल में पहुंच गया है। खो-खो में सोलन ने हमीरपुर, बिलासुपर ने ऊना सिरमौर ने किन्नौर को हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में मंडी व सोलन के बीच में मैच खेला गया, जिसमें मंडी ने सोलन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। दूसरे क्वार्टर फाइनल में कांगड़ा ने चंबा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद अगला मैच कुल्लू व बिलासपुर के मध्य हुआ। इसमें कुल्लू विजेता रहा। सिरमौर व शिमला के बीच हुए कड़े मुकाबले में शिमला ने सिरमौर को पराजित किया।