मंडी में क्यों पिटे! कारण तलाशेगी कांग्रेस, भीतरघातियों की रिपोर्ट बनाएगी पार्टी

By: May 25th, 2019 1:25 pm

संसदीय चुनाव में मंडी सीट पर मिली करारी हार के कारण कांग्रेस तलाशेगी। लोकसभा चुनाव में मंडी जिला में कांग्रेस बड़ी बुरी तरह पिटी है। इतनी बड़ी हार कांग्रेस के गले नहीं उतर रही, जिसे देखते हुए अब मंडी कांग्रेस बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने जा रही है। इसके साथ ही चुनाव में भीतरघात करने वालों पर भी कांग्रेस रिपोर्ट तैयार करेगी। बता दें कि मंडी जिला से कांग्रेस प्रत्याशी को कांग्रेस संगठन के भी पूरे वोट नहीं मिल सके हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा के लिए बूथ स्तर की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें भीतरघातियों पर भी रिपोर्ट तैयार होगी। कांग्रेस प्रत्याशी थोपा गया प्रत्याशी नहीं था। सबके सामूहिक फैसले के बाद ही ऐसे निर्णय लिए जाते हैं, इसलिए ऐसा कहना गलत है।
मंडी से ब्यूरो चीफ अमन अग्निहोत्री के साथ विप्लव सकलानी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App