मंडी रैली:मोदी मैजिक,जयराम की मेहनत

मंडी –मोदी लहर ठंडी पड़ चुकी है, यह कहने वालों को मंडी रैली झटका दे गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी की रैली में कुछ बातें शुक्रवार को हटकर हुई।  लोग नरेंद्र मोदी के लिए चिलचिलाती धूप में भूखे-प्यासे चार से पांच घंटे बैठे रहे। कोई सीट से टस से मस तक नहीं हुआ। गर्मियों की रैलियों में ऐसा कम देखने को मिलती हैं, लेकिन मोदी मैजिक व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अपना घर होने के कारण शुक्रवार को यह नजारा मंडी में देखने को मिला। कई ऐतिहासिक रैलियों का गवाह बन चुका मंडी का पड्डल मैदान शुक्रवार को एक बार फिर से बड़ी रैली का गवाह बना। 35 डिग्री तापमान में चिलचल्लाती धूप में हजारों लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से हजारों लोग उमडे़ और पड्डल मैदान में भाजपा द्वारा बनाया गया पंडाल भी छोटा पड़ गया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री की पड्डल रैली अब भाजपा का जोश और बढ़ा गई है। वहीं प्रधानमंत्री ने भी मंच से हिमाचल प्रदेश से जीत की हैट्रिक लगाने का आहवान किया है। प्रधानमंत्री को दो बजे रैली के लिए पहुंचना था, लेकिन वह तय वक्त से करीब पौने दो घंटे लेट मंच पर पहुंचे, लेकिन लोगों ने पंडाल नहीं छोड़ा। यही नहीं, प्रधानमंत्री को आने में देरी होने वाली है। यह सभी जान चुक थे। करीब 3ः25 पर प्रधानमंत्री का हेलिकाप्टर लोगों को नजर आया। प्रधानमंत्री करीब 3ः45 पर स्टेज पहुंचे, लेकिन जितने