मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ली चुटकी कहा, “राहुल ऐसे नेता हैं, जहां गए कांग्रेस हार गई”

By: May 26th, 2019 2:29 pm

लोकसभा चुनाव में जीत-हार पर सियासत गर्म हो गई है. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार लड़ाई वंशवाद और राष्ट्रवाद के बीच थी. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जनादेश दिया है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार को पालने का काम कर रही थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में किसी व्यक्ति विशेष के लिए स्थान नहीं है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ऐसे नेता हैं, जहां गए वहां कांग्रेस हार गई. बहरहाल, लोकसभा चुनाव में मिली हार-जीत पर सूबे की सियासत पूरी तरह गरमा गई है. बीजेपी विपक्षी दल कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है. लिहाजा, कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर जयराम सरकार के मंत्रियों ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बीजेपी पर व्यक्ति विशेष की पूजा का आरोप लगाने पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार वंशवाद और राष्ट्रवाद के बीच लड़ाई थी, जिसमें देश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को जनादेश दिया है. कांग्रेस वर्षों से एक ही परिवार को पालने का काम कर रही थी. बीजेपी में व्यक्ति विशेष के लिए स्थान नहीं है. राहुल गांधी देश में ऐसे नेता हैं, जहां गए वहां कांग्रेस हारी है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App