मतगणना केंद्रों का दौरा कर जानी व्यवस्था

By: May 17th, 2019 12:02 am

कैथल – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने संयुक्त रूप से लोकसभा आम चुनाव के लिए आरकेएसडी कालेज व स्कूल तथा आईजी कालेज में बनने वाले मतगणना केंद्रों का दौरा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर ड्यूटी पर लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों तथा चुनावी एजेंटों के लिए अलग रास्ते बनाए जाएंगे। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बीएसएफ और पुलिस फोर्स के जवान 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं। मतगणना केंद्रों की थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। मतगणना के दिन एजेंटों के मोबाईल फोन  केंद्रों पर लाने पर प्रतिबंध होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसरों पर समूचित बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन आरकेएसडी कालेज के सायं कालीन ब्लाक तथा आईजी पब्लिक स्कूल में मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App