मतगणना केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी

By: May 23rd, 2019 12:02 am

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. इंद्रजीत बोले, राज्य के 90 सेंटर में आज होगा दस लोकसभा सीटों पर फैसला

चंडीगढ़ – हरियाणा में 23 मई को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर कर ली गई हैं। सभी मतगणना केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा प्रदेशभर  में 39 स्थानों पर 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. इंद्र जीत ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र के पंचकूला हलके की मतगणना सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व कालका विधान क्षेत्र की मतगणना ऑडिटोरियम राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में की जाएगी। इसी प्रकार नारायणगढ़ हलके की मतगणना  बीपीएस प्लेटेरियम कांप्लेक्स, अंबाला कैंट हलके की मतगणना एसडी कालेज, अंबाला शहर की मतगणना ओपीएस विधा मंदिर तथा मुलाना हलके की गणना डीएवी कालेज रिवर साइड अंबाला कैंट में होगी। उन्होंने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हिंदू गर्ल्स कालेज जगाधरी, सढौरा हलके की मतगणना सरवस्ती विद्या मंदिर स्कूल जगाधरी, रादौर हलके की मतगणना एमएलएन कालेज यमुनानगर में होगी। उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के लाडवा, शाहबाद, थानेसर व पेहवा हलके की मतगणना ओडिटोरियम अग्रसैन पब्लिक स्कूल सेक्टर-13 कुरूक्षेत्र में होगी। इसी प्रकार कैथल के गुहला व पुंडरी हलके की मतगणना आईजी पीजी कालेज कैथल तथा कलायत व कैथल हलके के मतों की गणना आरकेएसडी पब्लिक स्कूल कैथल में होगी। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करनाल लोकसभा क्षेत्र के नीलोखेड़ी,  इंद्री, करनाल, घरौंडा व असंध हलके के मतों की गणना एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल में होगी। इसराना, पानीपत ग्रामीण, पानीपात शहरी व समालखा हलके के मतों की गणना एसडी विधा मंदिर पानीपत में होगी। इसी प्रकार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना व बरौदा हलके के मतों की गणना बीआईटीएस टेक्निकल कार्यशाला मोहना में होगी। जुलाना, सफीदों व जींद हलके के मतों की गणना अर्जुन स्टेडियम जींद में होगी। उन्होंने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नरवाना, टोहाना, फतेहाबाद, रतिया,  हलके के मतों की गणना मनीराम गोदारा राजकीय महिला कालेज भोडिया खेड़ा तथा कालांवाली, डबवाली, रानियां, सिरसा व ऐलनाबाद हलके की मतगणना देवीलाल विश्वविद्यालय में होगी। इसी प्रकार हिसार लोकसभा क्षेत्र के आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, हिसार के मतों की गणना महाबीर स्टेडियम हिसार तथा बरवाला, नलवा हलके के मतों की गणना पंचायत भवन हिसार एवं उचाना व बवानीखेड़ा हलके की मतगणना एचएयु हिसार  में होगी।भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोहारू, बाढडा, दादरी, भिवानी व तोशाम के मतो की गणना हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी तथा अटेली, महेंद्रगढ़ व नारनौल हलके की मतगणना पीआर सेंटर एवं नांगल चौधरी के मतो की गणना महिला आईटीआई नारनौल में होगी। इसी प्रकार रोहतक लोक सभा क्षेत्र के महम हलके के मतो की गणना महारानी किशोरी जाट कन्या कालेज, रोहतक हलके की जाट हिरोज एंगलो स्कूल में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App