मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध

नाहन –डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि मतगणना कार्य प्रभावित न हो। इस आशय के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बुधवार को डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना संबंधी प्रबंधों का जायजा लेने के उपरांत प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना केंद्र में मोबाइल लेकर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने सभी मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह मतगणना केंद्र में अपने साथ मोबाइल लेकर न आएं। उन्होंने पुलिस विभाग को आदेशों की अनुपालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य 23 मई को प्रातः आठ बजे कड़ी सुरक्षा में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्यों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें पच्छाद, नाहन और श्रीरेणुकाजी  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए दवोला देवी दास मतगणना पर्यवेक्षक और शिलाई तथा पांवटा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए सुधा वर्मा मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।