मतगणना के दिन दोगुनी होगी सुरक्षा

कुल्लू—जिला कुल्लू  के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय के परिसर में मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था को दोगुना किया जाएगा। वहीं, एसपी व डीएसपी कुल्लू भी मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। कुल्लू कालेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में फिलहाल 100 जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें रखी गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा को भी फिट किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुल्लू कालेज में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और सुरक्षाकर्मियों द्वारा तीन सुरक्षा चक्रों के बीच इसकी निगरानी की जा रही है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए स्टेट पुलिस, कुल्लू पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी तैनात की गई है तथा कुछ ही विशेष पहचान प्राप्त व्यक्तियों को मतदान मतगणना केंद्र की ओर जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना के दिन सुबह से ही यहां सुरक्षा व्यवस्था को दोगुना किया जाएगा और आमजन को भी सुरक्षा घेरे से ही बाहर रखा जाएगा। वहीं एसपी कुल्लू व डीएसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।