मतगणना के दिन बरसेगा अंबर

By: May 22nd, 2019 12:15 am

विभाग का पूर्वानुमान; आज से करवट लेगा मौसम, 24 तक जारी रहेगा दौर

शिमला —हिमाचल प्रदेश में बुधवार से सभी क्षेत्रों में मौसम अपने कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने 24 मई तक प्रदेश के मैदानी, निचले और उंचाई वाले क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम के यह कड़े तेवर लोकसभा चुनाव के दौरान मतगणना के बीच भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित होने है, मौसम विभाग ने इस दिन भी प्रदेश भर में मौसम खराब रहने के साथ ही गर्जन के साथ बारिश बर्फबारी की चेतावनी दी है। इसी तरह आसमां में 23 मई को होने वाली गर्जन राजनेताओं की बेचैनी को और भी बढ़ा सकती है। फिलहाल, प्रदेश में अभी बारिश से लोगों को छुटकारा नहीं मिलेगा। आने वाले तीन दिन और भारी बारिश व ओलावृष्टि का सामना किसान व बागबानों को झेलना होगा। हांलाकि मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में एक से दो डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। धूप से ऐसी उमस मैदानी क्षेत्रों में रही कि लोगों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया।  शिमला में ही मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, ऊना में  41.0 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही बिलासपुर में 38.5, कांगड़ा 35.6, हमीरपुर में 36 डिग्री अधिकतम तापमान मंगलवार को रिकार्ड किया गया। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में हुई इस बढ़ोतरी ने स्थानीय लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। पंखे व एसी की ठंडक भी गर्मी को अब दूर नहीं कर पा रही है। फिलहाल मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल में 24 मई तक गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि होगी। वहीं, 25 व 26 मई को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर कड़े ही रहेंगे। बहरहाल मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों-बागबानों के चेहरे पर फिर चिंता की लकीरें  खींच दी है। क्योंकि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और बागबानी को बड़ा नुकसान हो सकता है, जो बंपर फसल की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। फिलहाल गर्मी से झुलस रहे क्षेत्रों में बारिश से राहत मिल सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App