मतगणना के लिए जांचे काउंटिंग सेंटर

प्रशासनिक अधिकारियों संग मतगणना कक्षों में प्रबंधों की तैयारियों का लिया जायजा

बिलासपुर -सामान्य लोकसभा के लिए 19 मई को संपन्न हुए मतदान के लिए जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में होगी। मतगणना के लिए किए जा रहे सभी आवश्यक प्रबंधों के लिए की जा रही तैयारियों का मतगणना प्रेक्षक दीपक आनंद ने जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक भाटिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर प्रियंका वर्मा, विधान सभा क्षेत्र श्रीनयनादेवी अनिल चौहान, विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं शशिपाल शर्मा तथा विधान सभा क्षेत्र झंडूता के सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मतगणना प्रेक्षक दीपक आनंद ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए भारत चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि जिला में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई है इसी प्रकार मतगणना को भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा व सजगता से कार्य करवाना सुनिश्चित बनाएं करें ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी कमी शेष न रहे ताकि मतगणना सुचारू रूप से संपन्न करवाई जा सके।