मतगणना से पहले शतक लगाकर खुला शेयर बाजार

By: May 22nd, 2019 10:42 am
 
मुंबई -लोकसभा चुनाव मतगणना से एक दिन पहले शेयर बजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 116.41 अंकों की तेजी के साथ 39,086.21 पर खुला। निफ्टी ने 11 अंक इजाफे के साथ 11,727.95 पर की कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रेकॉर्ड स्तर तक जाने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से नीचे आ गए। सोमवार को बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा जिससे सेंसेक्स 383 अंक टूट गया। निफ्टी में भी 119 अंक की गिरावट आई। एक्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के दोबारा सत्ता में आने के अनुमान के बाद सेंसेक्स और निफ्टी रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। सोमवार को सेंसेक्स 1,421.90 अंक या 3.75 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 39,352.67 अंक और निफ्टी 421.10 अंक या 3.69 प्रतिशत के लाभ से 11,828.25 अंक पर पहुंचा था। अंक के हिसाब से सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले दस साल की एक सत्र की सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की।सुबह करीब पौने 10 बजे ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, मारुति कोल इंडिया और वेदांता लिमिटेड के शेयर बाजार हरे निशान में थे। वहीं, निफ्टी पर बीपीसीएल, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फ्राटेल ओएनजीसी के शेयर टॉप गेनर्स थे तो यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर्स रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App