मतदाताओं के लिए बिछेगा रेड कारपेट

By: May 8th, 2019 12:05 am

नगरोटा बगवां—लोकसभा चुनावों को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए इन दिनों प्रशासन खूब पसीना बहा रहा है । निर्वाचन अधिकारियों का स्थानीय प्रशासन और विभागीय कर्मचारियों से बैठकों का दौर सोमवार को भी दिन भर जारी रहा । सहायक निर्वाचन अधिकारी अंकुश शर्मा ने समिति हाल में पहले सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उसके बाद जिला मुख्यालय में मतगणना के लिए  तैनात कर्मचारियों के पूर्व अभ्यास की अध्यक्षता की । उन्होंने नगरोटा बगवां विस क्षेत्र में तैनात सभी सेक्टर अधिकारियों को गत चुनावों की तुलना में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने की अपील की । मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम करने की हिदायतें भी जारी की गईं । चुनाव अधिकारी ने बताया कि विस क्षेत्र में 11 मतदान केंद्र वेब कास्टिंग से जोड़े गए हैं जहां से मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण होगा । इसी बीच हटवास और कबाड़ी दो  महिला मतदान केंद्र स्थापित होंगे, जिनमें पूरी प्रक्रिया महिला कर्मचारियों द्वारा संपन्न करवाई जाएगी । उनकी सुरक्षा व सुविधा के भी खास इंतजाम होंगे । इसके अतिरिक्त बालूग्लोआ , नगरोटा बगवां तथा बड़ोह मतदान केंद्र मॉडल मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखे गए हैं, जहां मतदाओं और मतदान मंडली को विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी । इन मतदान केंद्रों में न केवल विशेष विश्राम कक्ष स्थापित किए जाने की योजना है बल्कि जलपान व लघुशंका की व्यवस्था के साथ मतदाताओं के स्वागत के लिए रेड कारपेट व ढोल बाजे की भी व्यवस्था होगी । इस बार लोक सभा चुनावों में विस क्षेत्र के 105 मतदान केंद्रों में 86850 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 4230 मतदाता नगरोटा बगवां में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । चुनाव आयोग ने समूचे विस् क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांट कर प्रत्येक सेक्टर को एक सेक्टर अधिकारी के सुपुर्द किया है जबकि दस बीएलओ पर्यवेक्षक और तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App