मतदान की चौकसी करेंगी विशेष टीमें

By: May 6th, 2019 12:02 am

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांची व्यवस्था, जारी किए दिशा निर्देश

चंडीगढ़ –हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि क्रिटिकल और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग मॉनिटरिंग के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकरी के स्तर पर कई टीमें गठित की गई हैं, जो किसी प्रकार की गड़बड़ी या शंका होने पर त्वरित सूचना देंगी। श्री रंजन जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग के लिए लगाई टीमों को निर्देश दिए जाएं कि वे वेब कास्टिंग के चलने व बंद होने की जानकारी देने के साथ-साथ किसी प्रकार की शंका होने की भी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को देंगे। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग मॉनिटरिंग टीम की अच्छी तरह से ट्रेनिंग करवाएं और उनके पोस्टल बैलेट भी अप्लाई करें। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गाडि़यों में जीपीएस सिस्टम इन्सटॉल कर लें। इसके साथ ही किट बैग भी तैयार कर लें, ताकि रिटर्निंग अधिकारी व प्रिजाइडिंग ऑफिसर को चुनाव के दिन कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉक पॉल मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली का उचित प्रबंध, पीने का पानी, शैड, ओआरएसए सुरक्षा इत्यादि के पूरे इंतजाम होने चाहिए। श्री रंजन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों के स्टाफ के पोस्टल बैलेट व ईडीसी अप्लाई करवाएं ताकि वे सभी वोट डाल सकें। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से फोटो वोटर स्लिप का वितरण घर-घर करवाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App