मतियाना में दो दिनों से डाक सेवाए ठप

By: May 30th, 2019 12:02 am

मतियाना -राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर स्थित एप्पल सिटी मतियाना में छह दशकों से जनता को सेवाएं दे रहा भारतीय डाक विभाग का उप डाकघर मतियाना अब विभाग द्वारा जारी फरमान के अनुसार बाजार परिसर में लोगों को अपनी सेवाएं नहीं दे पायेगा। डाक विभाग द्वारा डाकघर मतियाना को अब मतियाना बडागांव रोड पर बाजार से आधा किलामिटर दूर रोनी घाटी को शिफट कर दिया गया है। नये ऑफिस में सिस्टम तथा अन्य उपकरणों को स्थापित करने में समय लग रहा है जिस कारण से स्पीड पोस्ट सहित अन्य आनलाइन सेवाए अभी ठप है। इस कारण से मतियाना खंड की 15 पंचायतों की जनता को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। अब वृद्वावस्था पेशन वाले वृद्ध लोगों, दिव्यांगों को पंेशन लेने के लिए मतियाना बस स्टैंड से आधा किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ेगा। इससे समय की बर्बादी तो होगी ही साथ में वृद्धों और दिव्यांगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताते चले कि उप डाकघर मतियाना के अतंर्गत सात शाखा डाकघर आते है और वर्कलोड भी काफी है। जनता के साथ साथ डाक कर्मियो को भी अब एनएच पांच से डाक उतारने और चढ़ाने में भारी मशक्कत करनी पडे़गी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App