मदद के लिए पटनायक ने पीएम को कहा थैंक्स

By: May 14th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली –ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फैनी तूफान से निपटने के लिए केंद्र से मिली सहायता के लिए शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले ओडिशा के सरकार की चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की तैयारी की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं। इस चुनावी मौसम में पटनायक का मोदी को पत्र लिखकर शुक्रिया बोलने को राजनीतिक संकेत के तौर पर भी देखा जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में ओडिशा के सीएम ने आभार जताने के साथ तूफान प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार की योजना भी साझा की है। केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए ओडिशा के सीएम ने लिखा कि बेहद विनाशकारी फोनी तूफान के प्रभाव से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मिली सहायता के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं। तूफान प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों के मकानों को काफी क्षति पहुंची है। राज्य सरकार जल्द ही प्रभावितों के मकान को कितना नुकसान हुआ है इसका आधिकारिक तौर पर आकलन शुरू करेगी। पटनायक ने केंद्र सरकार से तूफान प्रभावित लोगों के लिए पक्का मकान बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने लिखा कि छह मई को आपने खुद भी प्रदेश का दौरा किया है और तूफान से हुए नुकसान को देखा। लोगों के लिए जल्द से जल्द पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए मैं आपसे आग्रह करता हूं। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाख नए मकानों के निर्माण की मंजूरी दी जाए। मैं आपसे फिर आग्रह करूंगा कि केंद्र और राज्य के बीच 90ः10 के अनुपात में निर्माण कार्य शुरू किया जाए। ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए हैं। इस बार सबकी नजर इस पर है कि राज्य की सत्ता में बीजेडी वापसी करेगी या फिर बीजेपी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। ओडिशा में मुख्य तौर पर मुकाबला बीजेडी और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है। पटनायक ने मानसून से पहले लोगों को पक्का मकान दिलाने की सरकार की कोशिश का भी जिक्र किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App