मनप्रीत कप्तान, रमनदीप की वापसी

By: May 29th, 2019 12:04 am

एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए भारतीय हाकी टीम का ऐलान

नई दिल्ली -हाकी इंडिया ने मंगलवार को छह जून से भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी, जिसकी कप्तानी मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत के साथ रूस, पॉलैंड और उज्बेकिस्तान होंगे, जबकि ग्रुप बी में जापान, मैक्सिको, अमरीका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कप्तान मनप्रीत सिंह और उप कप्तान बीरेंद्र लाकड़ा के नेतृत्व में उतरेगी। गोलकीपर के रूप में अनुभवी पीआर श्रीजेश और कृष्ण बी पाठक को टीम में शामिल किया गया है, जबकि हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास और गुरिंदर सिंह बैकलाइन में टीम को संभालेंगे।  मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह युवा खिलाड़ी हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित और नीलकांत शर्मा के साथ होंगे। घुटने की चोट के बाद वापस टीम में लौटे स्ट्राइकर रमनदीप सिंह फारवर्ड लाइन का नेतृत्व संभालेंगे। उनके अलावा मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और आकाशदीप सिंह भी टीम में शामिल किए गए हैं। भारत छह जून को रूस के साथ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, मैं भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर अपने पहले एफआईएच टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हूं। एफआईएच पुरुष सीरीज ओलंपिक क्वालिफाइंग के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है। कोच ने कहा, हमने काफी संतुलित टीम का चयन किया है। चोट से उबरने के बाद रमनदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है और वरुण कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है।  

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App