मनाली में सैलानियों का हंगामा

By: May 28th, 2019 12:05 am

मनाली—गुलाबा में सोमवार को सैलानियों ने जमकर हंगामा किया और टैक्सी आपेरटरों के खिलाफ मोर्चा खोला। यहां एक ही परमिट पर जहां दो-दो गाडि़यां चल रही हैं, वहीं सैलानियों को बीच रास्ते में उतारा कभी एक गाड़ी तो कभी दूसरी गाड़ी में बैठाया जा रहा है। इस व्यवस्था से तंग हो कर सोमवार को गुलाबा बैरियर पर पहुंचे जहां सैलानी वाहनों से उतर सड़क पर धरने पर बैठ गए, वहीं बीना अनुमति से गुलाबा पहुंचे वाहन चालक भी माहौल बिगड़ता देख वहां से फरार हो गए। ऐसे मंे सैलानियों ने यहां इस बात का भी खुलासा किया कि रोहतांग की सैर के नाम पर जहां सैलानियों से हजारों रुपए लिए जा रहे हैं, वहीं उन्हें मढ़ी तक पहुंचने के लिए गाडि़यां भी बदलने पड़ रही है। लिहाजा गुलाबा बैरियर पर रोहतांग परमिट को लेकर मचे हंगामे के बीच उस समय नया मोड आ गया जब बैरियर पर एक ही नंबर की दो गाडि़यां पहुंच गई। ऐसे में प्रशासन ने जहां इस मामले पर कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को पांच हजार रुपए जुर्मान ठोंका है, वहीं गाड़ी को भी ब्लैक लिस्ट कर डाला है।  ऐसे में प्रशासन को इस मामले की भनक लगते ही पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा गया, लेकिन सैलानी सड़क से हटने के लिए तैयार नहीं थे। लंगी जदोजहद के बाद जहां सैलानियों को वहां से हटाया गया और उन्हें दूसरे वाहनों में बैठाया गया, वहीं प्रशासन ने बिना अनुमति मढ़ी जा रहे पर्यटक वाहन चालकों पर अब कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उधर, एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार का कहना है कि गुलाबा बैरियर पर सभी वाहनों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। वहीं मनाली के एक टैक्सी चालक ने बैरियर पर हो रही रोहतांग परमीट के नाम पर धांधली का भी खुलासा कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद रोहतांग जाना अब असान नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App