मशोबरा में सीपुर मेले का आगाज

उपायुक्त शिमला देवाश्वेता बनिक ने मेले का किया उद्घाटन; कहा, परंपराओं पर होना चाहिए गर्व

शिमला –अतिरिक्त उपायुक्त शिमला देवाश्वेता बनिक ने ग्राम पंचायत मशोबरा में दो दिवसीय जिला स्तरीय सीपुर मेले का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं और युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं पर गर्व होना चाहिए।  अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले के दौरान लगाई गई विभागीय एवं महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिला मंडलों को विक्त्रय केंद्र स्थापित करने के लिए बधाई दी।  सीपुर मेले के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह 19 मई, 2019 को बढ़-चढ़कर भारतीय लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें, ताकि मत प्रतिशतता में बढ़ोतरी दर्ज हो सके।  मेले के दौरान कबड्डी एवं वॉलीबाल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और स्थानीय ग्रामीणों का मनोरंजन किया।  इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बेली राम वर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।