महिंद्रा ने एक्सयूवी 500 का नया डब्ल्यू3 वैरिएंट बाजार में उतारा

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने एसयूवी एक्सयूवी 500 का नया डब्ल्यू3 वैरिएंट शुक्रवार को बाजार में उतारा। इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 12.22 लाख रुपये है।कंपनी ने आज बताया कि नया वैरिएंट एंट्री लेवल का मॉडल है। कंपनी के विपणन एवं बिक्री प्रमुख विजय राम नाकरा ने कहा कि वर्ष 2011 में लांच एक्सयूवी 500 ने प्रीमियम एसयूवी श्रेणी का निर्माण किया और लोकप्रिय डिजाइन, हाई टेक फीचर तथा बेजोड़ प्रदर्शन के दम पर नये मानक स्थापित किये। डब्ल्यू3 वैरिएंट को लांच करने से अब इसकी पहुंच बढ़ेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि नया वैरिएंट नये ग्राहकों को हमसे जोड़ेगा।नये डब्ल्यू3 वैरिएंट में चीता आधारित डिजाइन है। यह एम हॉक इंजन से लैस है जो 360 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन,प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फ्रंट एयरबैग और सभी चार पहियों में डिस्क ब्रेक हैं।