महिलाओं ने ठेके पर जड़ा ताला

By: May 2nd, 2019 12:07 am

गैहरा में शराबियों से तंग नारीशक्ति ने प्रधान के साथ उठाया कदम

पटड़ीघाट -ग्राम पंचायत गैहरा के गांव गैहरा  में खुले शराब के ठेके के विरोध में गांव की महिलाओं ने पंचायत प्रधान विकास वर्मा के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। इसके बाद महिलाओं और प्रधान ने ठेके पर ताला  भी जड़ दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन ठेका नहीं खुलवा सकी। बताया जा रहा है कि आए दिन शराबी नशे में धुत्त होकर हुड़दंग करते थे, वहीं गांव के एक व्यक्ति ने टल्ली होकर पत्नी की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी बाजू टूट गई। यही नहीं, बेटी बीच-बचाव के लिए उतरी तो उसे भी पीटा। पंचायत प्रधान विकास वर्मा ने बताया कि इस ठेके के कारण आए दिन शराब पीकर लोग हुड़दंग मचाया करते थे। ऐसे ूमें पंचायत प्रधान ने महिला मंडल की महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया और सभी महिलाओं ने प्रधान के साथ मिलकर ठेके को ही ताला लगा दिया। शराब के ठेके के सेल्समैन ने ठेके को बंद होने पर अपने मालिक को और पुलिस को सूचना दी और सारी स्थिति से अवगत कराया। ठेके के मालिक ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी तथा पुलिस भी घटनास्थल पर पहंुच गई, जब पुलिस ने घर पर मारपीट करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेने और मां-बेटी की मेडिकल जांच करवानी चाही तो दोनों ने इनकार कर दिया। उधर, थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत प्रधान और आंदोलनकारी महिलाओं से बात चल रही है और शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App