महिलाओं ने वोटिंग में मारी बाजी

By: May 22nd, 2019 12:05 am

कुल्लू—मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू जिला में इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 13.40 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशतता 75.60 रही है, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में यह दर केवल 62.24 फीसदी थी। जिले में कुल 313022 मतदाताओं में से 236653 ने मतदान कर रिकार्ड स्थापित किया है। इनमें 121087 पुरुष जबकि 115565 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। महिलाओं ने इस बार मतदान करने में खासा उत्साह दिखाया है। जिला के 63 बूथों पर महिलाओं की मतदान प्रतिशतता पुरुषों से कहीं अधिक रही। 22-मनाली निर्वाचन सभा क्षेत्र में 76.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां नौ मतदान केंद्रों में महिलाओं ने मतदान करने में बाजी मारी हैं। इनमें पनगां, सिउसा, शिरढ़, शनाग, गोशाल, जगतसुख, क्लाथ, जटेहड़, बिहाल तथा भेखली शामिल हैं।  25-आनी विधानसभा क्षेत्र में 75.50 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। 21 बूथों में महिलाओं के वोट की प्रतिशतता अधिक रही है। जिनमें सराहर, कोटाधार, रेमू, सिसरी, थानस, ब्रौ, बीडीओ कार्यालय निरमंड, कलारस, कराणा, दलाश, धोगी, डूघा, बायल, पुजारू, रामापा निरमंड, लुहाड़, करशाला, कंडुगाड़, नोर तथा डपलाहर शामिल हैं। 23-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कुल 74.08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। जिन 21 बूथों पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया हैए इनमें बदाह-दो, भलियाणी, भुंतर, सुल्तानपुर, महिला मंडल भवन, तेगुबेहड़, महिला मंडल भवन-दो, जां, भुट्टी, खोखण, आईटीआई कुल्लू, बियूंसबाई, गांधीनगर, पंचायत घर, बंदल, डोभी, कोलीबेहड़, बड़ाग्रां, सयोगी, आईटीआई शमशी तथा हैंडलूम कार्यालय का मतदान केंद्र शामिल है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App