मां चिंतपूर्णी के दर हाजिरी भरेंगे नीटू

By: May 30th, 2019 12:05 am

चिंतपूर्णी – सोशल मीडिया से सुर्खियों में आए पंजाब के जालंधर से लोकसभा प्रत्याशी रहे नीटू शटरांवाला इन दिनों धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में भी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। कारण यह है कि उनके लगभग हर वायरल वीडियो में मां चिंतपूर्णी का जिक्र है। वहीं, उनका अकसर चिंतपूर्णी में आना भी लगा रहता है।  दरअसल नीटू ने जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ा था और पहले राउंड की गणना के बाद वह मतगणना कक्ष से उठकर आ गए थे और मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि उनके परिवार में नौ सदस्य हैं और सिर्फ  पांच ने ही उनके पक्ष में मत दिया। इसके अलावा उनके मोहल्ले के लोगों ने भी मां चिंतपूर्णी की कसम खाई थी। इसके बाद वह मीडिया के सामने ही रो पड़े थे। उसके बाद फाइनल रिजल्ट आने पर जब उन्हें 856 मत मिले तो उन्होंने अपनी गलती सुधार करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मां चिंतपूर्णी सबका भला करे। नीटू ने जल्द ही मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाने की बात कही है। स्थानीय पुजारी पंकज कालिया ने बताया कि नीटू की मां चिंतपूर्णी के प्रति अगाध आस्था है और वह साधारण परिवार से संबंधित होने के बावजूद जब भी समय लगता है, यहां नियमित रूप से आते हैं। वहीं, स्थानीय युवाओं सचिन, राकेश, सुरेंद्र, गोपाल, राज कुमार और नवीन ने बताया कि चिंतपूर्णी के कई लोग नीटू से मिलने को आतुर हैं और उनका यहां आने पर स्वागत किया जाएगा। उधर, नीटू ने दूरभाष पर बताया कि वह आज जिस मुकाम पर भी हैं वह सब माता चिंतपूर्णी की कृपा से ही हैं। मां के आशीर्वाद से ही उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई है। वह जल्द ही मां के दरबार में हाजिरी लगवाने आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App