माइंड आपरेशन अकादमी के छह स्टूडेंट जेलर पुलिस को सिलेक्ट

जोगिंद्रनगर—माइंड आपरेशन अकादमी के छह स्टूडेंट जेलर पुलिस के लिए सिलेक्ट हुए हैं। माइंड आपरेशन अकादमी से जगदीश कुमार, बिहारी लाल, पवन कुमार, सलोनी, आशीष ठाकुर  और अजय कुमार ने परीक्षा पास की है। माइंड आपरेशन अकादमी की लिखित परीक्षा का परिणाम पहले भी बहुत सराहनीय रहा है पिछली दो भर्ती में 36 बच्चे सरकारी नौकरी में चयनित हुए हैं, जिसमें दो भर्ती हैड कांस्टेबल पुलिस की थी, परंतु इस बार माइंड आपरेशन अकादमी से छह बच्चे पुलिस जेल वार्ड की भर्ती में चयनित हुए। इनमें भी चार बच्चे जिला मंडी में अपनी-अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहे सोनाली ठाकुर लड़की की  सामान्य श्रेणी में 74.08 अंक लेकर पूरे जिला मंडी में प्रथम रही जगदीश ओबीसी और आईआरडीपी से 80.81 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे और हिमाचल में  तृतीय स्थान हासिल किया। बिहारी लाल सामान्य ओबीसी में 74.46 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे और पवन कुमार ने सामान्य आईआरडीपी में 77.52 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा इन बच्चों को सफल बनाने में मेडिटेशन का बहुत बड़ा रोल रहा है। अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा मेडिटेशन बच्चों को अनुशासित रखने में तथा पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए बहुत ज्यादा मदद करती है और ये सभी बच्चे हर बार अनुशासन के साथ सुबह-शाम मेडिटेशन करते थे। अकादमी के निदेशक राकेश ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में भी अकादमी दोबारा से अपना शत-प्रतिशत मेहनत करके सफल परिणाम देने की कोशिश करेगी। यह बच्चे लगातार अकादमी में आकर के मेहनत करते थे और इसका श्रेय अकादमी के पूरे अध्यापक गणों को भी जाता है।