माउंट लिटरा जी स्कूल में श्रमिकों ने काटा केक

By: May 2nd, 2019 12:02 am

पठानकोट –  अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पुरे विश्व भर के लोगों द्वारा बहुत ही धूम धाम और मजदूरों को सम्मान देते हुए मनाया जाता है। मई दिवस या मजदूर दिवस को लोग खुशी के साथ मानते हैं। इसी के तहत माउंट लिटरा जी स्कूल ने अपने श्रमिकों के सम्मान देते हुए उनके लिए एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के समूह स्टाफ ने मिलकर उनके लिए केक और चाय का व्यवस्था की। स्कूल की चेयरमैन श्री अमनदीप सिंह और प्रधानाचार्य श्रीमती बलविंदर कौर ने स्कूल के समूह स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बधाई दी और कहा महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि कोई भी कंपनी या संगठन बिना परिश्रम नहीं चल सकती लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कंपनी के लिए काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को नज़रंदाज किया जाए। कंपनी को आठ घंटे के काम के बाद यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मजदूरों या कर्मचारियों के साथ जाति, धर्म, पंथ, लिंग, विकलांगता आदि के आधार पर भेदभाव न किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App