मातम में बदला शादी समारोह

By: May 21st, 2019 12:05 am

सरकाघाट, धर्मपुर —रविवार सायं धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर हुए कार हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यशिका (आठ) को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर किया गया है। रविवार सायं पांच बजे अतुल कुमार पुत्र विनोद त्यागी निवासी रुड़की और रवि कुमार (सनौर) अपने साले की बारात में कार से जा रहे थे, उनके साथ रितु पत्नी अतुल, बिंदु पत्नी रवि कुमार, आराध्या (6), यशिका (8) पुत्री अतुल कुमार भी थे, लेकिन धर्मपुर  सिद्धपुर  स्योह सड़क पर हाजरी स्टोन क्रशर के पास चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार करीब डेढ़ सौ फुट दूर सोन खड्ड में जा गिरी। हादसे में  रितु (36) पत्नी अतुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद चार अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे से शादी मातम में तबदील हो गई और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, जब घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर से मेडिकल कालेज नेरचौक ले जाया जा रहा था तो रास्ते में आठ वर्षीय याशिका ने भी दम तोड़ दिया।   घायल  लोगों को मेडिकल कालेज नेरचौक पहुंचाया गया तो वहां उपस्थित डाक्टरों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल आईजीएमसी शिमला रैफेर कर दिया और शिमला से भी उनको पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रितु और उसकी बेटी याशिका का नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाया गया और पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शवगृह के बाहर मृतकों के परिजनों की चीखें हर किसी के दिल को पसीज कर रही थी। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App