माता पद्मावती नर्सिंग कालेज में याद की फ्लोरेंस नाइटेंगल

By: May 14th, 2019 12:10 am

नाहन—जिला सिरमौर के नाहन स्थित माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे हर्षोल्लास से मनाया गया। हैल्थ फॉर ऑल थीम पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम इस दौरान कालेज में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कालेज के चेयरमैन अनिल जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए माता पदमावती नर्सिंग कालेज के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन व प्रधानाचार्य रिझी आशीष ने बताया कि इस दौरान पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन व क्रिएटिव आर्ट मुकाबले में छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन अनिल जैन द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कालेज की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार केे रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कालेज की बीएससी चतुर्थ वर्ष की छात्रा कनिष्का ने वेलकम स्पीच से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर आधारित लघु फिल्म छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। हेल्थ फॉर ऑल शीर्षक पर आयोजित सेमीनार में कालेज की सभी अध्यापिकाओं व छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्वास्थ्य के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान हेल्थ फॉर ऑल, यूनिवर्सल हेल्थ, इथिक्स इन नर्सिंग, नर्सिंग लीडरशिप आदि विषयों पर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान आयोजित विभिन्न मुकाबलों में विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमें पोस्टर मेकिंग मुकाबले में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा संजना, बीएससी प्रथम वर्ष की विभा व बीएसपी तृतीय वर्ष की वर्षा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया। व्यर्थ पदार्थों के इस्तेमाल विषय पर आयोजित मुकाबले में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हिमानी, करिश्मा तथा बीएससी प्रथम वर्ष की विभा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया। कालेज केे जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएससी चतुर्थ वर्ष की छात्रा आरती दत्त ने पहला व अलीशा व अंकिता ने संयुक्त रूप से दूसरा, जबकि अनिश फातिमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता छात्राओं को नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्य रिझी आशीष व कालेज केे जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम केे अंत में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा रोशनी द्वारा सभी लोगों का आभार संदेश दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App