मानसिक संतुलन खो बैठे हैं राहुल गांधी

By: May 10th, 2019 12:05 am

पांवटा में मुख्यमंत्री का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला; कहा, प्रधानमंत्री को हर मंच से देते हैं गाली

पांवटा साहिब – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। पांवटा साहिब के ज्वालापुर में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर मंच से गाली देते हैं। इसके अलावा वह जो भाषण देते हैं, वह खुद नहीं समझ पाते। उनकी हरकतों से लगता है कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी भाषण देने उठते हैं तो खुद कांग्रेस के नेता चिंतित रहते हैं कि पता नहीं अब क्या बोल देंगे। जब उनका भाषण खत्म होता है तो नेता व कार्यकर्ता राहत की सांस लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश भर में मोदी लहर है। देश को आज मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सम्मान को बढ़ाया है। आज विश्व का हर नेता उनसे मिलने को बेताब रहता है। वह विदेश में कहीं भी जाते हैं, तो उनका भव्य स्वागत होता है। आज आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पड़ोसी मुल्क में घर में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकवाद को करारा जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय में यह पता नहीं चलता था कि प्रधानमंत्री कब देश में हैं और कब विदेश में। आतंकवादी हमलों पर पत्र लिखे जाते थे, लेकिन आज देश सशक्त हुआ है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री और भाजपा की मजबूत सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे-बच्चे की जुबान पर नरेंद्र मोदी का नाम है। उन्होंने पांवटा की जनता को इस बार भाजपा प्रत्याशी के लिए 21 हजार की लीड का शगुन देने का आह्वान किया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाकिस्तान में लोकप्रिय

सीएम ने कहा कि हजारों करोड़ के आर्थिक घपले में जमानत पर छूटे राहुल गांधी राफेल डील इसलिए सार्वजनिक करना चाहते हैं, ताकि पाकिस्तान और चीन को भारतीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां मिल जाएं। यह एक ऐसा रक्षा सौदा है, जिसमें फ्रांस और भारत दोनों के हित समान रूप से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भारत से ज्यादा राहुल गांधी की लोकप्रियता पाकिस्तान में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App