मामूली उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,180 पर खुला

By: May 16th, 2019 10:26 am
नई दिल्ली -बुधवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली उछाल के साथ हुई। यह सप्ताह शेयर मार्केट के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स(बीएसई) कारोबार खुलने के साथ 63.25 अंक (0.17%) चढ़ा। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक निफ्टी (एनएसई) ने 23.55 (0.21%) की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 22 मिनट की बात करें तो इस समय बीएसई पर 22 कंपनियों में लिवाली जबकि 27 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली चल रही थी। वहीं एनएसई पर इस समय 30 कंपनियों के शेयर हरे और 20 कंपनियों के शेयर लाल रंग पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स (BSE) पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें टाटा मोटर्स (3.36 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.78 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (1.38 फीसदी), बजाज फाइनैंस (0.98 फीसदी), पावर ग्रिड (0.84 फीसदी), टाटा स्टील (0.81 फीसदी), इंफोसिस (0.77 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (0.63 फीसदी), एनटीपीसी (0.57 फीसदी) और हिंदुस्तान लीवर (0.35 फीसदी) शामिल थे। वहीं सन फार्मा (1.45 फीसदी), कोटक बैंक (0.81 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.72 फीसदी), कोल इंडिया (0.68 फीसदी), एल ऐंड टी (0.52 फीसदी), एचडीएफसी (0.50 फीसदी), आईटीसी (0.47 फीसदी), टीसीएस (0.45 फीसदी) के शेयरों में गिरावट देखी गई। निफ्टी पर टाटा मोटर्स (0.74 फीसदी), ग्रासिम (0.39 फीसदी), सनफार्मा (0.31 फीसदी), बजाज फाइनैंस (0.31 फीसदी) और गेल (0.26 फीसदी) के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। बात करें उन शेयरों की जिनमें गिरावट देखी गई तो उनमें इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.72 फीसदी), ऐक्सिस बैंक (0.64 फीसदी), बीपीसीएल (0.64 फीसदी), कोल इंडिया (0.60 फीसदी) और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (0.58 फीसदी) शामिल हैं। 9.31 बजे तक सेंसेक्स 29.75 अंक (0.08%) की तेजी के साथ 37,144 पर जबकि निफ्टी 11.50 अंक (0.10%) अंक चढ़कर 11,168 पर कारोबार कर रहा था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App