मारपीट का मामला… एसपी से मिले परिजन

By: May 7th, 2019 12:05 am

ऊना—जिला ऊना के अंतर्गत हरोली थाना के तहत युवक की निर्मम पिटाई का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। एक ओर जहां पीडि़त युवक द्वारा पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वहीं, दूसरी ओर से पुलिस प्रशासन से पीडि़त अवतार सिंह निवासी गांव सलेरन होशियारपुर पंजाब ने न्याय की गुहार लगाई है। हरोली थाना के तहत एक पोल्ट्री फार्म में निर्मम पिटाई का शिकार हुए पीडि़त युवक अवतार सिंह सोमवार को अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिले। जहां पर पीडि़त युवक द्वारा आपबीत्ती सुनाई। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त युवक ने कहा है कि होशियारपुर से संबधित उसका दोस्त उसे 26 अप्रैल को हिमाचल लेकर आया। उसके दोस्त का किसी के साथ कोई लेनदेन चल रहा था। हिमाचल के गगरेट में जब वह अपने दोस्त के साथ पहुंचा तो उसके दोस्त ने कोई बहाना बनाकर कैमरा लाने के लिए कहा। जैसे ही वह अपने दोस्त की बताई हुई जगह पर कैमरा लेने पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद करीब 20 से 25 लड़कों ने उनकी अचानक ही पिटाई करना शुरू कर दी। इसके बाद यह लड़के उसे गाड़ी में बिठाकर किसी अज्ञात जगह पर ले गया। वहीं, इन युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दी। यहां तक कि इन युवकों ने कपड़े उतारकर इसकी वीडियो बनाई। इसके बाद यह युवक उसे थाना ले जाकर ऊना पुलिस के सामने उनके हिसाब से बयान देने का दबाव बनाया। इसके चलते उस समय उसने उन युवकों के हिसाब से बयान दिए और वह घर वापस चला गया। उन्होंने आग्रह किया है कि पीडि़त को न्याय दिलाया जाए। उधर, एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App