मार्च में घटी औद्योगिक वृद्धि दर 

By: May 11th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – विनिर्माण क्षेत्र की गति सुस्त रहने की वजह से इस साल मार्च में औद्योगिक वृद्धि दर घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2018 में औद्योगिक वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत थी। विनिर्माण ,खनन और बिजली जैसे तमाम उद्योगों के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर औद्योगिक वृद्धि की गणना की जाती है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में औद्योगिक वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष में 2017-18 में यह आंकड़ा 4.4 प्रतिशत पर था। फरवरी में भी औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 20 माह के निचले स्तर 0.10 प्रतिशत पर थी। इसी बीच नवंबर, 2018 के संशोधित आईआईपी आंकड़े भी जारी किए गए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App