मिनर्वा… दसवीं में चमकाया नाम

By: May 2nd, 2019 12:08 am

घुमारवीं -शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों को छूने वाले मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं के मेधावी बच्चों ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में परचम लहराया। स्कूल के 45 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल व माता-पिता का नाम चमकाया है। स्कूल परिणाम से गदगद स्कूल प्रबंधन ने सादे समारोह में मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों को रिजल्ट की शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के प्रिंसीपल परवेश चंदेल ने बताया कि परीक्षा परिणाम में स्कूल के तुषार शर्मा ने 700 में से 679 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा। इशिता ठाकुर, दीक्षित शर्मा, कार्तिक शर्मा व कार्तिक सिंह ने  677 अंक हासिल किए। हिमेश शर्मा ने 676, एंजल, कशिश ठाकुर, साक्षी ठाकुर ने 675, अखिलेश चौहान व आयुष कश्यप ने 674, संकल्प सूर्या ने 673, जतिन शर्मा व साहिल शांडिल ने 670, श्रेया ठाकुर ने 669 अंक प्राप्त किये। आयुषी ने 668, अविशी शर्मा व अमन ठाकुर ने 666, अदिति ने 665, साक्षी गुप्ता ने 661, रिया शर्मा ने 660, दिव्यांश देहल 659, चंदन कुमार शर्मा ने 655, अंश बजाज ने 653, शिवांश व ठाकुर अभिमन्यु प्रताप सिंह ने 651, क्षतिज ठाकुर ने 649, दीशा चंदेल, निहारिका शर्मा, स्मृति, सुशांत वर्मा ने 648, अकुशला व स्मृति शर्मा ने 643, मानंसवी अग्निहोत्री व पियुष शर्मा ने 642, अंशुल ठाकुर ने 641, सक्षम शर्मा ने 639, पायल कुमारी व दिव्या शर्मा ने 638, अभय प्रताप सिंह व निखलेश धीमान ने 636, ईशिता ठाकुर व यश महाजन ने 635, सूर्यांश शर्मा ने 632 व अभय गौतम ने 630 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस मौके पर मिनर्वा स्टडी सर्किल के प्रभारी राकेश चंदेल, वाइस प्रिंसीपल विनय शर्मा व मदन लाल उपस्थित रहे। वहीं, प्रिंसीपल मिनर्वा स्कूल घुमारवीं परवेश चंदेल ने कहा कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में 45  बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बच्चों, अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई। बच्चांे के उज्ज्वल भविष्य की कामना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App