मिलावटी दूध-दही की मौके पर रिपोर्ट

धर्मशाला –अब जिला कांगड़ा के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का जिम्मा फूड सेफ्टी वाहन संभालेगा। पानी, दूध और अन्य सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में ही हो जाएगी। इससे अब देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों सहित जिला भर के लोगों को मिलावटी में खराब खाना परोसने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।  शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने निदेशक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिनियम द्वारा विभाग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गाड़ी में पानी, दूध और अन्य खाद्य पदार्थों की मौके पर ही रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी। नियमित तिथियों के अनुसार गाड़ी पूरे जिला कांगड़ा में घूमेगी और सभी होटल, ढाबों व दुकानों सहित रेहड़ी-फडि़यों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी,   इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश गुलेरी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मनजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उधर, सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि सुरक्षा वाहन से अब सही खाद्य पदार्थ न बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।