मुंबई चैंपियन

By: May 13th, 2019 12:10 am

चेन्नई को एक रन हरा जीता चौथी बार आईपीएल खिताब

रोहित की टीम को 20 करोड़ इनाम

हैदराबाद -चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में एक रन से हराकर मुंबई इंडियंस  आईपीएल-12 की चैंपियन बनी। रविवार को रोमांचक फाइनल में चेन्नई 150 रन के लक्ष्य के जवाब में 20 ओवर में 148 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई को नौ रन की जरूरत थी, लेकिन चेन्नई आठ रन ही बना पाई। इस तरह रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने चौथा खिताब अपने नाम किया। चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने 80 रन बनाए, लेकिन वह टीम को आखिरी ओवर में जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों में 41 रन बनाए।

मलिंगा का आखिरी ओवर

नौ रन की जरूरत

पहली गेंद : शेन वाटसन ने एक रन जुटाया

दूसरी गेंद : रविंद्र जडेजा को मिल गया एक रन

तीसरी गेंद : शेन वाटसन ने चुराए दो रन

चौथी गेंद : वाटसन दूसरे रन के चक्कर में रनआउट

पांचवीं गेंद : शार्दुल ठाकुर ने लिए दो रन

छठी गेंद : शार्दुल आउट, मुंबई एक रन से जीती

वानर्र को ऑरेंज कैप

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैदराबाद के बल्लेबाज को ऑरेेंज कैप समेत 20 लाख रुपए मिले।

ताहिर को पर्पल कैप

सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए। इस तरह उनके सिर पर पर्पल कैप सजी। ताहिर को 20 लाख रुपए इनाम मिले।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App