मुझसे डरते हैं गेंदबाज, कहते नहीं

By: May 23rd, 2019 12:06 am

वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड पहुंचे वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने ललकारे बॉलर

लंदन – खुद को ‘यूनिवर्सल बॉस’ कहने वाले क्रिस गेल ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर के गेंदबाज उनसे डरते हैं, लेकिन कैमरे के सामने कबूल नहीं करेंगे। गेल ने कहा कि कैमरे से अलग यही गेंदबाज उन्हें देखकर कहेंगे, ‘यही है वो, यही है वो।’ इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में चार मैचों में 106 की औसत से 424 रन बना चुके गेल अपने पांचवें और आखिरी विश्वकप के लिए यहां पहुंच गए। गेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब यह पहले जितना आसान नहीं है, जब मैं चुस्त था, लेकिन गेंदबाजों को पता है कि यूनिवर्स बॉस क्या कर सकता है। उनके दिमाग में यह होगा कि यह क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज है। यह पूछने पर कि क्या विरोधी टीमें अभी भी उनसे डरती है, उन्होंने कहा कि आपको नहीं पता। आप उनसे पूछे। कैमरे पर पूछे। कैमरे पर वे कहेंगे कि नहीं, ऐसा नहीं है, लेकिन कैमरा हटाने पर कहेंगे कि हां वे मुझसे डरते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे इसमें मजा आ रहा है। मुझे तेज गेंदबाजों के सामने हमेशा मजा आता है। इससे अच्छी बल्लेबाजी करने की प्रेरणा मिलती है। मुझे ऐसी चुनौतियां पसंद है। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 31 मई को पहला मैच खेलना है। गौर रहे कि गेल ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले से बहुत बड़ी पारी नहीं निकली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App