मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टर धरे

By: May 29th, 2019 12:01 am

अमृतसर -बटाला में आईजी बॉर्डर रेंज सुरिंदरपाल सिंह परमार और एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टी प्वाइंट घारकियां पर नाके के दौरान चैकिंग करते समय एक सफेद गाड़ी आई 20 को नाके पर रोका गया, लेकिन गाड़ी सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई, उक्त गाड़ी सवार गैंगस्टर शुभम वासी फ्रेंडज कालोनी अमृतसर और मनप्रीत सिंह वासी वलीपुर जिला तरनतारन फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस पार्टी ने उनका करीब दस10 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन हल्का फतेहगढ़ चूडि़यां के गांव पब्बाराली के नजदीक अपनी गाड़ी छोड़ वहां से मोटरसाइकल छीन कर फरार हो गए। वहीं पुलिस पार्टी ने पीछा करते हुए दोनों गैंगस्टरों को मुठभेड दौरान फायरिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गैंगस्टरों पर 20 के करीब क्रिमिनल केस पहले से ही चल रहे थे। वहीं उन्होंने बताया गया कि इन गैंगस्टरों से बटाला पुलिस की तरफ से 1 ब्रेट पिस्टल, 3 पिस्टल 32 बोर,1 मैगजीन पाइथन रिवाल्वर 357, 1 पंप एक्शन रायफल 12 बोर, भारी मात्रा में गोलियां, 1 बुलेट प्रूफ जैकेट ,25 हजार नकदी बरामद की है , पूछताछ के दौरान गैंगस्टरों से बड़े खुलासे होने का दावा किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App