मेडिकल कैंप में 37 ने करवाया चैकअप

By: May 15th, 2019 12:01 am

तलवाड़ा। धरवाल हास्पिटल, तलवाड़ा के सौजन्य से यूथ डिवेलपमेंट सेंटर द्वारा नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन में उपमडल देहरा में सामुदायिक स्वास्थ्य जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी शृंखला में जसवा घाटी के  पिछड़े गांव बाड़ी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के राष्ट्रीय निर्देशक कर्ण भूषण ने किया। इसी दोरान डा. वरुण धरवाल द्वारा 37 रोगियों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। डा. वरुण धरवाल ने कहा कि प्रसव हास्पिटल में ही करवाना चाहिए नहीं तो माता एवं शिशु की जान का खतरा हो सकता है। इस अवसर पर पंचायत उपप्रधान विवेक जसवाल, कृषि सेवा सहकारी सभा की सचिव रजनी कुमारी, स्टेट प्रोग्राम कोओर्डिनेटर पीएस राणा, युवा समाजसेवी नितीश राणा, सरु, राष्ट्रपति स्काउट अवार्ड विजेता नितीश कुमार, कृपाल सिंह, माया देवी, बलबीर सिंह, जागरूप सिंह, रोशन लाल, कर्म चंद आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App