‘मैं नहीं मानती’ से मोदी पर निशाना

By: May 26th, 2019 12:02 am

कोलकाता –लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 सीटें हासिल की हैं। वहीं टीएमसी अपने पिछले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी है और पार्टी को केवल 22 सीटों पर जीत मिली। चुनाव नतीजों को देखते हुए ममता ने कविता के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कविता को शेयर किया। उन्होंने बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कविता को शेयर किया। मैं नहीं मानती शीर्षक से लिखी कविता में ममता ने बीजेपी पर अप्रत्यक्ष तौर पर सांप्रदायिकता फैलाने और धर्म के उग्र स्वरूप को बेचकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। कविता के आखिर में ममता ने वसैधव कुटुम्बकम का हवाला देते हुए सहिष्णु रहने का आग्रह किया है। ममता ने खुद को सहिष्णु सेविका और मानवता के धर्म को मानने वाली बताया है। बता दें कि शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) ने लोकसभा चुनाव में कम हुई सीटों पर चर्चा करने के लिए मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने मीटिंग की शुरुआत में ही कह दिया था कि मैं अब सीएम के तौर पर काम नहीं करना चाहती। खबरें मिल रही हैं कि टीएमसी नेताओं ने उनके इस्तीफे की इस पेशकश को नामंजूर कर दिया है।

नतीजों से पहले बजाया सिंथेसाइजर

निजी जीवन में ममता बनर्जी एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कवियित्री, पेंटर और संगीतज्ञ भी हैं। चुनाव नतीजों से पहले ममता ने फेसबुक पर अपना एक विडियो शेयर किया, जिसमें वह सिंथेसाइजर बजाती हुई नजर आ रही थीं। उन्होंने सिंथेसाइजर पर बजाए जा रहे संगीत को मां-माटी-मानुष को समर्पित किया था। ‘राजनीति’ शीर्षक से उनकी एक कविता काफी चर्चित रही है। कई बार उन्हें पेंटिंग करते हुए देखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App