मैदान से पहले वेबसाइट पर छूटा पसीना

By: May 2nd, 2019 12:04 am

भर्ती के चाहवान कई युवा आवेदन से चूके; स्लो सर्वर ने तोड़ा सपना, डेट बढ़ाने को गुहार

मंडी -पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड और रिटन टेस्ट से ही पहले वेबसाइट ने युवाओं के पसीने छुड़वा दिए। वेबसाइट का सर्वर इतना धीमा था कि एक फार्म भरने के लिए कई घंटे लगे। इस बीच फार्म भरने की आखिरी तारीख भी बीत गई। कई युवा इंतजार करते रहे कि वेबसाइट स्लो होने के कारण विभाग की ओर से फार्म भरने की मियाद बढ़ाई जाएगी, लेकिन पहली मई को वेबसाइट ओपन की गई तो सैकड़ों युवाओं को झटका लगा। वेबसाइट से फार्म भरने का लिंक हटा लिया गया था। ऐसे में कई युवाओं को पुलिस में सेवाएं देने का सपना चकनाचूर हो गया है। वेबसाइट का सर्वर तो स्लो था ही, बल्कि आवेदन की ऑनलाइन फीस में भी कई युवाओं को चूना लग गया। आवेदन फार्म भरते समय जब फीस चुकाने का मौका आया तो फीस बैंक अकाउंट से कट गई, लेकिन फार्म में चुकता ही नहीं हुई। ऐसा एक दो नहीं कई युवाओं के साथ हुआ।  गौरतलब हो कि पुलिस विभाग ने भी हाईटेक होते हुए इस बार भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे थे, लेकिन 1063 पदों के लिए जैसे ही भर्ती निकली तो बेरोजगार युवाओं की भीड़ वेबसाइट पर आवेदन के लिए पहुंच गई। अब इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा, जिससे वेबसाइट काफी धीमी हो गई। इस कारण एक फार्म भरने में ही कई घंटे लग गए। फार्म न भरने वाले अभ्यर्थियों में यशव सकलानी, अभीर ठाकुर, राम सिंह, अमित, गंगा राम, अर्पण ने बताया कि वे आवेदन नहीं कर सके। वेबसाइट काफी स्लो थी। कैफे में एक फार्म भरने में ही कई घंटे लग रहे थे। फार्म न भर पाने वाले अभ्यर्थियों ने विभाग व सरकार से निवेदन है कि फार्म भरने की मियाद कुछ दिन बढ़ाई जाए ताकि जो युवा भर्ती में भाग लेने से छूट गए उन्हें भी इस सुनहरे अवसर का लाभ मिले। यहां बता दें कि फार्म भरने के लिए करीब एक महीने का समय दिया गया था। इसमें पुरुष वर्ग में कांस्टेबल के 720, महिला वर्ष में कांस्टेबल के 213 व कांस्टेबल चालक के 130 पद भरे जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App