मैहला में गंदगी से भरे टायलट, राहगीर तंग

By: May 14th, 2019 12:05 am

मैहला—विकास खंड मुख्यालय में लोगों की सहूलियत हेतु लाखों रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय पर ताला लटकने से लोग खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे है। लोगों के खुले में शौच करने से गंदगी का आलम बनकर रह गया है। इससे सरकार के खुले से शौच मुक्त करने के अभियान पर सवाल उठ खडे़ हुए हैं। मैहला विकास खंड मुख्यालय होने के कारण रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग कामकाज के सिलसिले में पहंुचते हैं। मगर सार्वजनिक शौचालय पर ताला लटका होने से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है, जिस कारण लोग खुले में शौच कर रहे हैं।  लोगों ने मांग उठाई है कि जल्द सार्वजनिक शौचालय में पानी का कुनेक्शन लगाकर इसे जनता के प्रयोग हेतु खोला जाए। उधर, मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया का कहना है कि आईपीएच विभाग के पास पानी कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App