मॉक अभ्यास से चुनेंगे छात्र नेता

By: May 11th, 2019 12:02 am

करसोग -सहायक निर्वाचन अधिकारी 26(अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र करसोग अपूर्व देवगन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नई पहल करके 19 मई 2019 को संसदीय चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करवाने के लिए राजकीय आदर्ष वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला करसोग में 13 मई को छात्र नेता का चयन मॉक चुनाव अभ्यास करवा कर किया जायेगा। मॉक चुनाव में छठी कक्षा से मजा दो कक्षा के 1000 बच्चों को चुनाव में मतदान करने की जानकारी उपल्ब्ध करवाना व उनके माता-पिता व गांव के अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। मॉक चुनाव से विद्यार्थियों में लोकतंत्र के संसदीय चुनावी पर्व में छोटी आयु में मॉक मतदान करके एक ईमानदार, कर्मठ, अनुषासित तथा विद्यार्थियों व अघ्यापक के बीच में संवाद, स्कूल के पानी के टैंक की सफाई, शैक्षणिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र तथा छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाने में सहयोग देने वाले उम्मीदवार का चयन करना है। इसके अतिरिक्त स्कूल में पढ़ रहे 1000 बच्चों के माता पिता व घर के अन्य सदस्यों को यह सन्देष दिया जायेगा कि वह भी 19 मई को होने वाले संसदीय चुनाव में अपना मतदान करके लोकतन्त्र को मजबूत करें और सही उम्मीदवार का चयन करें। निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के चार सदनों में से आठ उम्मीदवार, ईषा वर्मा, गार्गी, दिक्षा ठाकुर, दुवेष शर्मा, प्रितांजली सेन, विरेंद्र, मुकुल, तथा संदीप ने अपने नांमाकन पत्र दाखिल किए हुए हें। अधिसूचना के अनुसार चार मई, 2019 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन किसी भी प्रत्याषी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन की जांच करने पर सभी प्रत्याषियों के नामांकन पत्र सही होने पर छात्र प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए है। इसी कड़ी में शुक्त्रवार राजकीय आदर्ष वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला करसोग में पैनल डिस्कसन का आयोजन किया गया जिसमें सभी आठ छात्र नेताओं को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त दिक्षा ठाकुर, दुवेष शर्मा, प्रितांजली सेन, विरेंद्र , मुकुल, तथा सदंीप पैनल डिस्कसन में भाग लिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी, 26(अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र करसोग ने कहा कि इस मॉक चुनाव प्रक्रिया के लिए स्कूल में तीन पोलिंग बुथ स्थापित किए जाएगें व असल में पोलिंग अधिकारी अपनी ड्यूटी निभाएगें। चुनाव के बाद इवीएम तथा वीवीपैट को राजकीय महाविद्यालय करसोग में कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रखे जाएगें। मॉक चुनाव के परिणाम 14 मई को राजकीय महाविद्यालय करसोग में प्रत्याशियों के ऐजेंट तथा निर्वाचन अधिकारी काउन्टिग टीम द्वारा घोषित किये जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App