मॉस्को हवाई जहाज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 41 हुई

By: May 6th, 2019 10:50 am

मॉस्को, 06 मई (शिन्हुआ) रूस के मॉस्को में हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ 41 हो गयी है। रूस की जांच समिति ने इसकी पुष्टि की। टीएएएस न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ मॉस्को अंतर्राज्यीय जांच विभाग समिति की प्रतिनिधि ऐलेना मार्कोवस्काया ने पुष्टि की है कि हादसे में अभी तक 41 लोगों की मौत हो गयी हैं। जांच समिति ने अपने बयान में बताया कि विमान में 78 यात्री सवार थे जिनमे से 37 लोग बचने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि रविवार को विमान ने स्थानीय समय अनुसार 6 बजे शेर्मटयेवो हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और लगभग 40 मिनट तक माॅस्को क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद एक आपातकालीन लैंडिंग की। लैंडिंग के दौरान विमान के पिछले हिस्से में पूरी तरह से आग लगी हुयी थी। विमान में आग की वजह फिलहाल आसमान में बिजली गिरने की बताई जा रही हैं। जांचकर्ता पिड़ीतों, चश्मदीदों, हवाई अड्डे के कर्मचारी और एयरलाइन वाहकों से हादसे के कारण की अधिक जानकारी जुटाने के लिये पूछताछ कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App