मोदी आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

By: May 25th, 2019 2:32 pm

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने के बाद आज रात करीब आठ बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। संसद के केन्द्रीय कक्ष में शाम पांच बजे राजग के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में श्री मोदी काे औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा। इसके बाद राजग नेता शाम करीब सात बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात करीब आठ बजे श्री मोदी श्री काेविंद से मिलकर उन्हें राजग का नेता चुने जाने की औपचारिक जानकारी देंगे एवं सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति उन्हें प्रधानमंत्री मनोनीत करेंगे और शपथग्रहण के लिए आमंत्रित करेंगे। शपथग्रहण की तिथि एवं समय प्रधानमंत्री तय करके राष्ट्रपति भवन को सूचित करेंगे। सूत्रों के अनुसार श्री मोदी के 30 मई को नये मंत्रिमंडल के साथ शपथग्रहण करने की संभावना है। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राष्ट्रपति श्री कोविंद को सत्रहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची एवं तत्संबंधी अधिसूचना की प्रति सौंपी। उनके साथ चुनाव आयुक्त सर्वश्री अशोक लवासा और सुशील चन्द्र भी थे। श्री कोविंद ने श्री अरोड़ा को देश में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने पर बधाई दी। चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री श्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक में 16वीं लोकसभा भंग करने की राष्ट्रपति से सिफारिश करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपा जिसे श्री काेविंद ने स्वीकार कर लिया था और श्री मोदी से कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करने को कहा था। सत्रहवीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया तीनों चुनाव आयुक्तों के राष्ट्रपति को नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सौंपे जाने के साथ शुरू होगी। राष्ट्रपति ने निवर्तमान मंत्रिपरिषद के सदस्यों के सम्मान में आज रात्रिभोज का आयोजन किया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App