मोदी की जीत से बाजार का उत्साह बरकरार, 265 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला

मुंबई -एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को भी बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 264.89 अंकों की तेजी के साथ 39,156.10 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 90.95 अंकों की वृद्धि के साथ 11,769.30 पर खुला। मोदी सरकार की बंपर जीत से उत्साहित बाजार ने गुरुवार को 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छू दिया था। हालांकि लोकसभा चुनाव परिणाम में अकेले बीजेपी को बंपर बहुमत मिलने से शेयर बाजार में आई उछाल कारोबार बंद होने तक गिरावट में तब्दील हो गई। कारोबार के आखिरी वक्त में निवेशकों ने मुनाफावसूली का मन बनाया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 298.82 अंक (0.76%) टूट गया। सेंसेक्स 38,811.39 के आंकड़े पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 80.85 अंक (0.69%) लुढ़ककर 11,657.05 पर बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो बाकी आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, एनएसई पर 33 कंपनियों के शेयरों लिवाली और 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हो रही थी। 

सुबह 9.29 बजे बीएसई 254.04 अंकों (0.65%) की तेजी के साथ 39,065.43 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 65.05 अंकों (0.56%) के उछाल के साथ 11,722.10 पर कारोबार कर रहा था। 

इन शेयरों में तेजी 
बीएसई पर एलऐंडटी के शेयर में सर्वाधिक 1.42 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.36 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.18 फीसदी, एशियन पेंट में 1.14 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 0.84 फीसदी की तेजी देखी गई। 
एनएसई पर बीपीसीएल के शेयरों में सर्वाधिक 3.02 फीसदी, आईओसी में 2.69 फीसदी, एलऐंडटी में 1.66 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.44 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

इन शेयरों में गिरावट 
बीएसई पर ओएनजीसी के शेयर में सर्वाधिक 1.55 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.52 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.68 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 0.63 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर में 0.51 फीसदी की तेजी देखी गई। 
एनएसई पर ओएनजीसी के शेयरों में सर्वाधिक 1.78 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.43 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.92 फीसदी, टाइटन में 0.91 फीसदी और हिंडाल्को के शेयर में 0.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।