मोदी गंगा के लाल बनकर आए थे राफेल के दलाल बनकर विदा होंगे

By: May 16th, 2019 12:08 am

पांवटा साहिब, बिलासपुर में प्रधानमंत्री पर जमकर बरसे सिद्धू

पांवटा साहिब, बिलासपुर – कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पांवटा साहिब के रामलीला मैदान और बिलासपुर की मेन मार्केट में आयोजित जनसभा में अपनी छवि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति करती है। उन्होंने मोदी पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सेना देश की रक्षा के लिए है, न कि नरेंद्र मोदी के चुनाव के लिए। नरेंद्र मोदी ने देश को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वादे किए कि वह राम मंदिर बनाएंगे। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन न राम मिला न रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी में दम है तो सामने आएं और उनके आरोपों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि आज देश की हालत यह हो गई है कि प्रजातंत्र की जगह डंडातंत्र और भयतंत्र का राज चल रहा है। गरीब किसान का दो लाख रुपए कर्ज भी माफ नहीं होता और अडानी-अंबानी के करोड़ों रुपए माफ किए जाते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सच बुलवाना उतना ही मुश्किल है, जितना मुश्किल चींटी को कपड़े पहनाना और हाथी को गोद में झुलाना है। प्रधानमं9ी मोदी वर्ष 2014 में गंगा के लाल बनकर आए थे और वर्ष 2019 में राफेल का दलाल बनकर जाएंगे। मोदी बात करते हैं करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत है उनकी भगौड़ों की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गंगा का बेटा बनकर सरकार में आए थे और राफेल का दलाल बनकर विदा होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि 2014 से पहले भारत में कुछ नहीं था। बस एक रेलगाड़ी थी और चाय की दुकान थी। भाजपा ने पांच साल में जमीन से खींच कर भारत को खड़ा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह चलना नहीं सीखे थे, तब भारत में इसरो बन गया था, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र बन गया था। जब मोदी स्कूल जा रहे थे तो देश में आईआईएम और आईआईटी संचालन में थे। देश में विकास कांग्रेस की देन है। जब मोदी आरएसएस की शाखा में डंडे खड़का रहे थे तो हिंदोस्तान तीन जंग जीत चुका था। नरेंद्र मोदी कालाधन, गंगा की सफाई व हर वर्ष दो करोड़ रोजगार, महंगाई विकास के मुद्दों को लेकर झूठे वादों को लेकर सरकार में आए थे, लेकिन पूरे पांच साल में उन्होंने दो ही कामों एक पकौड़े और दूसरा भगौड़े के कारण याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल में देश को बांटने का काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों, गरीबों और बेरोजगारों के हितों को दांव पर लगाकर अंबानी-अडानी जैसे धन्ना सेठों के लिए काम किया।

प्रधानमंत्री पर तंज

* न राम मिला, न ही रोजगार, मोदी तेरे राज में हर गली में मोबाइल चलाता हुआ बेरोजगार मिला।

* मोदी से सच बुलवाना उतना ही मुश्किल, जितना चींटी को कपड़े पहनाना और हाथी को गोद में झुलाना

* प्रधानमंत्री को सिर्फ दो ही कामों के लिए याद किया जाएगा, एक पकौड़ों के लिए, दूसरा भगौड़ों के लिए

* अंधों के बाजार में आईनों के खरीददार, शहर के सभी चोर कह रहे हम भी चौकीदार

* लोगों का पेट खाली, तुम योग कराए जा रहे हो। जेब  खाली है, तुम खाते खुलवाए जा रहे हो। खाने को रोटी नहीं और तुम शौचालय बनाए जा रहे हो


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App