मोदी-मोदी से गूंज उठा सोलन शहर

कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर किया मोदी का इस्तकबाल, मोदी की झलक पाने को हर कोई दिखा आतुर

सोलन—सोलन शहर सोमवार को मोदी-मोदी के गुणगाान से गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोलन के ठोडो मैदान पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने उनका अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर इस्तकबाल किया। शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सोलन-शिमला एवं सिरमौर के अनेक क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ता मोदी की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही मोदी रैली स्थल के मंच पर पहुंचे, वैसे ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।  प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए लोग सुबह से ही सोलन पहुंचना शुरू हो गए थे। हालांकि दोपहर एक बजे तक ठोडो मैदान में ज्यादा भीड़ नहीं थी। लेकिन अगले एक घंटे के भीतर पूरा मैदान कार्यकर्ताओं से भर गया। मंच पर पहुंचते ही मोदी ने कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा और अपना संबोधन मां शूलिनी का नाम लेकर शुरू किया। सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में आयोजित रैली के लिए पूरा शहर छावनी में तबदील रहा। शहर की प्रत्येक सड़क से लेकर गली मोहल्ले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील न रहे इसके लिए शहर की सीमा से लेकर रैली स्थल तक चैकिंग की जा रही थी। यही नहीं बम निरोधक दस्तों ने पूरे शहर में कब्जा जमाए रखा। शहर में डॉग स्क्वायड टीमों ने शहर के मालरोड, राजगढ़ रोड व ठोड़ो ग्राउंड में नरेंद्र मोदी के पहुंचने तक चैकिंग की। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। रैली ग्राउंड में लोगों ने दिव्य हिमाचल के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वह सुबह 6 बजे से नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए अपने घरों से रैली के लिए निकले हुए है। लोगों का कहना था कि जो देश को विकास की ओर ले जा रहा है उनका साथ देना चाहिए न कि उन्हें गलत बोलना चाहिए। बता दें कि सोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों से लोग व कार्यकर्ता ठोडो मैदान पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे से ही लोगों का जमावड़ा ग्राउंड में लगना शुरू हो गया था। दोपहर बाद तक रैली स्थल खचाखच भर गया था। यही नहीं जहां से लोगों को ग्राउंड दिखाई दे रहा था वही लोग खड़े होकर देख रहे थे।